एमआई केप टाउन टीम ने न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर को बनाया अपना गेंदबाजी कोच

जैकब ओरम मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्‍सा रहे हैं
जैकब ओरम मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्‍सा रहे हैं

एमआई केप टाउन (MI Cape Town) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर जैकब ओरम (Jacob Oram) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है। ओरम उस कोचिंग स्‍टाफ से जुड़ेंगे, जहां साइमन कैटिच (हेड कोच), हाशिम अमला (बल्‍लेबाजी कोच), जेम्‍स पमेंट (फील्डिंग कोच) और रॉबिन पीटरसन (टीम मैनेजर) हैं। एसए20 सीजन के उद्घाटन संस्‍करण की शुरूआत 10 जनवरी से होगी।

Ad

ओरम ने न्‍यूजीलैंड का एक दशक से ज्‍यादा समय तक प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने ऑलराउंडर के रूप में काफी ख्‍याति प्राप्‍त की और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। वह 2013 आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे, जो कि एमआई केप टाउन की सहायक फ्रेंचाइजी है।

पांच बार की आईपीएल चैंपियन के साथ यह उनका आखिरी सीजन भी रहा क्‍योंकि 2014 से ओरम कोचिंग की तरफ बढ़ गए। उनकी नियुक्ति न्‍यूजीलैंड ए के गेंदबाजी के रूप में हुई और न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के वो सहायक कोच भी बने।

हाल ही में वो अबूधाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के सहायक कोच थे। ओरम के पूर्व टीम साथी शेन बांड एमआई केप टाउन की अन्‍य सहायक फ्रेंचाइजी की गेंदबाजी ईकाई की अगुवाई कर रहे हैं, जो है एमआई अमीरात।

एमआई केप टाउन ने नीलामी से पहला अपना स्‍क्‍वाड मजबूत बनाया है। उन्‍होंने राशिद खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्‍टोन और डेवाल्‍ड ब्रेविस को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा वो रासी वैन डर डुसेन और ओडियन स्मिथ को भी स्‍क्‍वाड में जोड़ने में कामयाब हुए।

वाइल्‍डकार्ड के रूप में जोफ्रा आर्चर की भी सेवाएं एमआई केप टाउन को मिलेंगी। राशिद खान को टीम का कप्‍तान बनाया गया है। एमआई केप टाउन अपना पहला मैच 10 जनवरी को न्‍यूलैंड्स क्रिकेट स्‍टेडियम में पार्ल रॉयल्‍स के खिलाफ खेलेगी।

एसए20 के लिए एमआई केप टाउन स्‍क्‍वाड

कगिसो रबाडा, डेवाल्‍ड ब्रेविस, राशिद खान, लियाम लिविंगस्‍टोन, सैम करन, रासी वैन डर डुसेन, रेयान रिकेल्‍टन, जॉर्ज लिंडे, ब्‍यूरन हेंड्रिक्‍स, डुआन यानसेन, डेलानो पोटगीटर, ग्रांट रोएलोफसन, वेस्‍ली मार्शल, ओली स्‍टोन, वकार सलामखील, जियाद अब्राहम, ओडियन स्मिथ और जोफ्रा आर्चर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications