मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान, गुजरात टाइटंस के धाकड़ ऑलराउंडर की लगी लॉटरी

Photo Credit: MI Cape Town Website
Photo Credit: MI Cape Town Website

Rashid Khan MI Cape Town Captain: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान विश्व की कई बड़ी टी20 लीग्स में खेलते हैं। आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। वहीं, वो दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग में MI की फ्रेंचाइजी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। राशिद इस टूर्नामेंट में MI केप टाउन का प्रतिनिधित्व करते हैं। SA20 लीग के तीसरे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।

राशिद खान को बनाया गया कप्तान

बता दें कि राशिद खान ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को रिप्लेस किया है। दरअसल, पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कई बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बावजूद वे अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रहे थे। MI ने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

राशिद खान ने इससे पहले SA20 लीग के पहले सीजन में इस टीम की कप्तानी की थी। उस सीजन में वह अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए थे। टीम लगातार दो बार ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हुई है। राशिद पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब इस बार फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें हैं। SA20 लीग में राशिद ने 10 मुकाबले खेले हैं और 9 विकेट हासिल किए हैं और बल्ले से 52 रन बनाये हैं।

SA20 के तीसरे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने कई प्रमुख खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल किए हैं। इनमें बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। बोल्ट कई अन्य टूर्नामेंट में MI की मालिकाना हक वाली टीमों की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन स्टोक्स पहली बार इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने वाले हैं।

आगामी सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। पहले मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट का समापन 8 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा।

SA20 2025 के लिए MI केप टाउन का स्क्वाड

क्रिस बेंजामिन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, राशिद खान (कप्तान), कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रीजा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम, ट्रिस्टन लुस बेन स्टोक्स, अज़मतुल्लाह उमरजई, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, नुवान तुषारा, डेन पीड्ट

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications