SA20 2025 Updated Points Table: SA20 लीग अब अपने आखिरी दौर में है और यहां टीमों के प्लेऑफ में जाने और उससे बाहर होने का दौर शुरू हो चुका है। MI केपटाउन ने बीती रात को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मैच में जीत हासिल करते ही उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। फिलहाल इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली MI दूसरी टीम बनी है क्योंकि पार्ल रॉयल्स ने काफी पहले अपनी जगह पक्की कर ली थी।
नौ मैच के बाद केवल एक ही जीत हासिल कर सकी डरबन सुपर जॉइंट्स ऑफिशियली इस सीजन से बाहर हो चुकी है। आइए जानते हैं MI और प्रिटोरिया के बीच हुए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल के साथ ही टॉप फाइव बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट में क्या बदलाव हुए हैं।
SA20 2025 के 25वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1) एमआई केप टाउन (Q)- 9 मैच, 6 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 30 अंक
2) पार्ल रॉयल्स (Q)- 9 मैच, 7 जीत, 2 हार, 28 अंक
3) जोबर्ग सुपर किंग्स- 9 मैच, 4 जीत, 4 हार, 1 बेनतीजा, 19 अंक
4) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 9 मैच, 4 जीत, 5 हार, 19 अंक
5) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 9 मैच, 2 जीत, 5 हार, 2 बेनतीजा, 14 अंक
6) डरबन सुपर जॉयंट्स (E)- 9 मैच, 1 जीत, 6 हार, 2 बेनतीजा, 8 अंक
SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन) - 9 मैच, 330 रन (एक अर्धशतक)
2) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 9 मैच, 320 रन (दो अर्धशतक)
3) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 8 मैच, 279 रन (तीन अर्धशतक)
4) रयान रिकेल्टन (एमआई केपटाउन) - 6 मैच, 259 रन (तीन अर्धशतक)
5) फाफ डू प्लेसी (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 9 मैच, 253 रन (दो अर्धशतक)
SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 9 मैच, 14 विकेट (6.59 इकॉनमी)
2) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 9 मैच, 12 विकेट (6.52 इकॉनमी)
3) लुथो सिपामला (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 7 मैच, 11 विकेट (7.03 इकॉनमी)
4) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 9 मैच, 11 विकेट (7.86 इकॉनमी)
5) हार्डस विलजोएन (जोबर्ग सुपर किंग्स)- 6 मैच, 10 विकेट (7.15 इकॉनमी)