SA20 2025: CSK की फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम, जानें 26वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज 

SA20 2025 पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: cricbuzz.com)
SA20 2025 पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: cricbuzz.com)

SA20 2025 Updated Points Table: एसए20 के तीसरे सीजन का 26वां मैच गुरुवार, 30 जनवरी को पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में लगातार 6 जीत दर्ज करने वाली पार्ल रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा, वहीं जीत के साथ जोबर्ग सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं। जेएसके ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। वहीं, पार्ल रॉयल्स को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच के नतीजे के बावजूद, टीमों की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, प्लेऑफ की रेस अभी भी रोचक बनी हुई है। पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन ने अपनी जगह अगले राउंड में पक्की कर ली है लेकिन बाकी के दो स्पॉट के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स रेस में बनी हुई हैं।

चलिए आपको बताते हैं SA20 2025 के 26वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की क्या स्थिति है। साथ ही रन बनाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाज और विकेट लेने के मामले में टॉप 5 गेंदबाज कौन से हैं।

SA20 2025 के 25वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

1) पार्ल रॉयल्स- 9 मैच, 7 जीत, 2 हार, 28 अंक

2) एमआई केप टाउन- 8 मैच, 5 जीत, 2 हार, 1 बेनतीजा, 26 अंक

3) सनराइजर्स ईस्टर्न केप- 9 मैच, 4 जीत, 5 हार, 19 अंक

4) जोबर्ग सुपर किंग्स- 9 मैच, 4 जीत, 4 हार, 1 बेनतीजा, 19 अंक

5) प्रिटोरिया कैपिटल्स- 8 मैच, 2 जीत, 4 हार, 2 बेनतीजा, 14 अंक

6) डरबन सुपर जॉयंट्स- 9 मैच, 1 जीत, 6 हार, 2 बेनतीजा, 8 अंक

SA20 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1) लुआन ड्रे प्रिटोरियस (पार्ल रॉयल्स)- 9 मैच, 320 रन (दो अर्धशतक)

2) रासी वैन डर डुसेन (एमआई केपटाउन) - 8 मैच, 300 रन (एक अर्धशतक)

3) जो रुट (पार्ल रॉयल्स) - 8 मैच, 279 रन (तीन अर्धशतक)

4) फाफ डू प्लेसी (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 9 मैच, 253 रन (दो अर्धशतक)

5) एडेन मारक्रम (सनराइजर्स ईस्टर्न केप) - 9 मैच, 253 रन (दो अर्धशतक)

SA20 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1) मुजीब उर रहमान (पार्ल रॉयल्स)- 9 मैच, 14 विकेट (6.58 इकॉनमी)

2) मार्को यानसेन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 9 मैच, 12 विकेट (6.51 इकॉनमी)

3) लुथो सिपामला (जोबर्ग सुपर किंग्स) - 7 मैच, 11 विकेट (7.03 इकॉनमी)

4) रिचर्ड ग्लीसन (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)- 9 मैच, 11 विकेट (7.85 इकॉनमी)

5) हार्डस विलजोएन (जोबर्ग सुपर किंग्स)- 6 मैच, 10 विकेट (7.15 इकॉनमी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications