Joburg Super Kings vs Paarl Royals: SA20 2025 में 30 जनवरी को मौजूदा सीजन का 26वां मैच खेला गया, जिसमें जोबर्ग सुपर किंग्स की टक्कर पार्ल रॉयल्स से हुई। इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और टेबल टॉपर पार्ल रॉयल्स को 13 गेंद शेष रहते 7 विकेट से धूल चटाई। पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 150/9 का स्कोर बनाया, जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने 17.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। जेएसके के कप्तान फाफ डू प्लेसी को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिनेश कार्तिक ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और ओपनर सैम हैन पहले ही ओवर में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 11 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। मिचेल वान ब्यूरेन के बल्ले से 5 रन आए, वहीं कीथ डडगिन ने 1 रन का योगदान दिया। रुबिन हरमन भी 26 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
लगातार गिरते विकेटों के कारण पार्ल रॉयल्स काफी मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन दिनेश कार्तिक ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। कार्तिक ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से डोनोवन फरेरा और लुथो सिपामला ने तीन-तीन विकेट लिए।
फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार पारी से जेएसके को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स को कप्तान फाफ डू प्लेसी ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 54 रनों की शुरुआत दिलाई। कॉनवे ने 25 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली। हालांकि, फाफ ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और बेहतरीन पारी खेली। लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आएगा लेकिन फिर वह 55 गेंदों में चार चौके व सात छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हो गए। डोनोवन फरेरा भी 10 रन बनाकर चलते बने लेकिन ल्यूस डू प्लॉय ने नाबाद 18 और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 8 रन बनाकर 18वें ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।