SA20 2025 Top Bowlers not Part of IPL: दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग अपनी समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ रही है। इस लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई समानताएं हैं। लीग का IPL से काफी गहरा नाता भी है क्योंकि इसकी सभी टीमें IPL की फ्रेंचाइजियों के मालिकाना हक वाली ही हैं। लीग के तीसरे सीजन में कुछ गेंदबाज लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह IPL 2025 में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे। आइए जानते हैं तीन ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अब तक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वो IPL में खेलते नहीं दिखेंगे।
#3 लियाम डॉसन
इंग्लैंड के ही बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन का प्रदर्शन दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए काफी शानदार रहा है। सात मैचों में 14 से भी कम की औसत के साथ वह अब तक नौ विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अब तक केवल 6.10 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए हैं। इंग्लैंड के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके डॉसन को आज तक IPL खेलने का मौका नहीं मिला है।
#2 रिचर्ड ग्लीसन
37 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने पिछले साल दो IPL मुकाबले खेले थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दो मैचों में उन्हें एक विकेट मिला था। हालांकि, इस सीजन की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। SA20 लीग में सनराइजर्स के लिए खेल रहे ग्लीसन ने आठ मैचों में 11 विकेट चटका दिए हैं। इस दौरान उनका औसत 18 से भी कम का रहा है। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक और लीग में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
#1 मुजीब उर रहमान
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने IPL के काफी मुकाबले खेले हैं। हालांकि, इस सीजन उन्हें IPL की नीलामी में झटका लगा था क्योंकि किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मुजीब अब इसका जवाब SA20 लीग में अपनी गेंदबाजी से दे रहे हैं।
पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुजीब ने आठ मैचों में 13 विकेट चटका दिए हैं और इस सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनकी इकॉनमी सात से कम की और औसत 17 से भी कम का रहा है।