Potential Replacements of Nitish Reddy in SRH: भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को साइड स्ट्रेन हुआ है जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। नितीश ने कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उनके चोटिल होने से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सिर दर्द बढ़ सकता है क्योंकि अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है। अधिकतर टीमें सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं और ऐसे में अगर नितीश की चोट गंभीर हुई तो SRH को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना होगा। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो नितीश को रिप्लेस कर सकते हैं।
#3 डेवाल्ड ब्रेविस
SRH ने अपनी टीम में केवल सात विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह दी है। ऐसे में उनके पास एक और विदेशी खिलाड़ी को साइन करने का मौका है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले नितीश को रिप्लेस करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस काफी सही विकल्प हो सकते हैं। ब्रेविस मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते हैं और स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं। वैसे तो SRH की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, लेकिन ब्रेविस को एक अच्छे बैकअप के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है।
#2 कृष्णप्पा गौतम
SRH के अगर स्पिन आक्रमण को देखा जाए तो वहां पर टीम थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। ऐसे में कृष्णप्पा गौतम उनके लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। गौतम अपनी स्पिन गेंदबाजी से टीम के लिए चार बेहतरीन ओवर निकाल सकते हैं। इसके साथ ही निचलेक्रम में अगर कुछ बड़े हिट चाहिए हों तो उसके लिए भी गौतम काम आ सकते हैं। इन सबके साथ ही गौतम की फील्डिंग भी उनका एक मजबूत पक्ष है जो टीम के लिए कुछ अतिरिक्त रन बचाने के साथ ही अपनी कैचिंग से मैच को भी बदल सकते हैं।
#1 शार्दुल ठाकुर
चोट से वापसी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लगातार भारतीय टीम से नजरअंदाज हो रहे शार्दुल अपने बल्ले और गेंद से जवाब दे रहे हैं। घरेलू सीजन में शार्दुल की बल्लेबाजी सबसे अधिक प्रभावशाली दिखी है। गेंदबाजी में भले ही वह थोड़े कमजोर दिखाई दिए हों, लेकिन बल्ले से उन्होंने खूब रन बनाए हैं।
शार्दुल एक अच्छा ऑलराउंडर विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्हें गोल्डन आर्म के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह ऐसे समय में टीम को विकेट दिलाते हैं जब सबसे अधिक जरूरत होती है। निचलेक्रम में शार्दुल जितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं उससे बहुत कम गेंद में ही वह मैच में काफी बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।