SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 के तीसरे सीजन के लीग मैच अब समापन की तरफ हैं। 2 फरवरी को मौजूदा सीजन का 30वां मैच एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रिटोरिया कैपिटल्स को 95 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए एमआई की टीम ने 20 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया, जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स 14 ओवर में ही 106 रन बनाकर ढेर हो गई। एमआई केपटाउन के स्पिनर डेन पेडिट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एमआई केपटाउन ने ओपनर्स की पारियों की मदद से बनाया बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत जबरदस्त रही। सेदिकुल्लाह अटल और कॉनर एस्टरहुइजन की ओपनिंग जोड़ी ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की हालत खराब करते हुए पहले विकेट के लिए 133 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। अटल ने 46 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं एस्टरहुइजन ने 43 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। कप्तान कॉलिन इंग्राम के बल्ले से सिर्फ 7 रन आए। वहीं डेलानो पोटगिएटर ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 26 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे 4 और डेवाल्ड ब्रेविस 9 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से जेम्स नीशाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
प्रिटोरिया कैपिटल्स की बल्लेबाजी रही पूरी तरह से फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरूआती किसी बुरे सपने से कम नहीं रही और उसने 32 के स्कोर तक ही अपने 5 बड़े विकेट गंवा दिए, जिससे टीम की हार तय हो गई। ओपनर विल जैक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि कप्तान काइल वेरेन के बल्ले से 7 रन आए। विकेटों के गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और लग रहा था कि 100 का स्कोर भी संभव नहीं हो पाएगा लेकिन जेम्स नीशाम ने 32 रन बनाकर टीम को शर्मनाक स्थिति से बचाया। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और ऑल आउट हो गई। एमआई केपटाउन के लिए डेन पेडिट और थॉमस केबर ने तीन-तीन विकेट झटके।