MLC 2024 MI New York vs Washington Freedom: मेजर क्रिकेट लीग 2024 के 14वें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम ने एकतरफा जीत दर्ज की और एमआई न्यूयॉर्क को 94 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए वॉशिंगटन की टीम ने 20 ओवर में 182/5 का स्कोर बनाया, जवाब में एमआई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के टॉप 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए। वॉशिंगटन फ्रीडम के जसदीप सिंह (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंक तालिका में 9 प्वाइंट्स के साथ टॉप में मौजूद वॉशिंगटन फ्रीडम की यह 5 मैच में चौथी जीत है और टीम अभी भी अपराजित है।
वॉशिंगटन फ्रीडम ने बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बनाया बड़ा स्कोर
एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पांचवें ओवर में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। स्मिथ ने 10 गेंद में 8 रन बनाए और राशिद खान का शिकार बने। इसके बाद, ट्रेविस हेड ने एंड्रीयस गौस के साथ मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हेड ने 33 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद 54 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल खास कमाल नहीं दिखा पाए और 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, रचिन रवींद्र ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 14 गेंद में 31 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गौस ने 20वें ओवर में आउट होने से पहले 48 गेंद का सामना किया और 59 रन बनाए। एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से राशिद खान और किरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए।
एमआई न्यूयॉर्क की बल्लेबाजी पूरी तरह रही फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही। एमआई के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 13 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। कप्तान निकोलस पूरन और अनुभवी किरोन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर पाए, ये दोनों 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से आए, जिन्होंने 14 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 13 गेंद में 16 रन बनाए। एन केन्जिगे 9 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन एमआई की टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए जसदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।