Kagiso Rabada in IPL Mega Auction 2025: क्रिकेट जगत में फैंस की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन को लेकर मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आती जा रही है। इसी महीने 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में खिलाड़ियों की नीलामी का बाजार सजने वाला है। जहां देश-विदेश के एक से एक छोटे-बड़े खिलाड़ियों को लेकर 10 टीमें जोर लगाएंगी। इनमें से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर भी नजरें होंगी।
आईपीएल के पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले कगिसो रबाडा को रिटेन नहीं किया गया, ऐसे में वो अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। इस स्पीड स्टार में जबरदस्त काबिलियत है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। ऐसे में उन पर कई टीमें दांव लगाने का सोच सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें, जो आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान कगिसो रबाडा को टारगेट कर सकती हैं।
3. मुंबई इंडियंस
आईपीएल के अब तक के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के साथ आधी टीम तैयार कर ली है। अब मुंबई इंडियंस को कुछ विदेशी स्टार खिलाड़ियों की जरूरत होगी, जिसमें वो जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए एक अच्छे तेज गेंदबाज को खरीदना चाहेगी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। रबाडा को वानखेड़े की पिच भी रास आ सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल में 5 बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अलग ही जलवा रहा है। येलो आर्मी ने अब तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभाव छोड़ा है और वो अब रिटेन खिलाड़ियों के बाद मेगा ऑक्शन में उतरने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स इस ऑक्शन में एक अच्छे पेसर को टारगेट करेगी। ऐसे में उनके पास कगिसो रबाडा बेहतर विकल्प होंगे। रबाडा सीएसके में जाते हैं तो उनकी गेंदबाजी की ताकत दोगुनी हो जाएगी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आईपीएल की सबसे फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक बार फिर से अपने फैंस के सपनों को पूरा करने के लिए जोर लगाएगी। रिटेंशन में आरसीबी ने ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं लिया है। जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में अपनी पूरी पूरी तरह से तैयार करना चाहेंगे। इसके लिए वो कुछ तेज गेंदबाजों की तरफ भी रूचि दिखा सकती है। उसके निशाने पर कगिसो रबाडा हो सकते हैं। रबाडा के आने से इस टीम को यश दयाल का साथ देने के लिए स्ट्राइक गेंदबाज मिल जाएगा।