आईपीएल (IPL) 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम हैदराबाद को 14 रनों से शिकस्त मिली। वहीं, MI की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही। इस जीत में युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी अहम योगदान रहा, उन्होंने 2.5 ओवरों में महज 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इस बीच मुंबई ने सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि दो सालों के लम्बे इंतजार के बाद अर्जुन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। केकेआर के खिलाफ अर्जुन ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की थी और अपनी स्विंग गेंदबाजी के जरिये उन्होंने कई मौकों पर बल्लेबाजों को चकमा भी दिया था। हालाँकि, अपने पहले मुकाबले में अर्जुन ने सिर्फ दो ओवर किये और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।SRH के विरुद्ध भी अर्जुन को प्लेइंग XI में शामिल किया गया और उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी के जरिये सभी का दिल जीता। बुधवार 19 अप्रैल को MI ने अर्जुन के अभ्यास सेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में बाएं हाथ का गेंदबाज नेट्स में घातक गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद अर्जुन बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए भी दिख रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान तेंदुलकर कुछ जबरदस्त हिट्स लगाते नजर आ रहे हैं और गेंद का उनके बल्ले से बहुत अच्छा सम्पर्क हो रहा है।MI ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,आपकी टाइमलाइन के लिए बस कुछ अर्जुन मैजिक। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई ने मेगा लीग में शानदार वापसी की है। टूर्नामेंट में MI अब अपना छठा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।