IPL 2021 के 27वें मैच में 1 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 6 मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ चौथे और चेन्नई सुपरकिंग्स 6 मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ पहले स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार पांच मैच जीतने के बाद इस मैच में उतरेगी, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है और दोनों के बीच अभी तक 30 मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 18 और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 मैच जीते हैं।
IPL 2021 के लिए दोनों टीमें
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स नीशम, पीयूष चावला, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अम्बाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगीडी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, आर साई किशोर
MI vs CSK के लिए संभावित XI
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, सैम करन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगीडी, दीपक चाहर
मैच डिटेल
मैच - मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल 2021 27वां मैच
तारीख - 1 मई, 2021, शाम 7.30 बजे IST
स्थान - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
पिच रिपोर्ट
दिल्ली में पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के मददगार होती है, लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों की भी मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 170-180 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित हो सकता है। अभी तक इस सीजन दिल्ली में दो मैच हुए हैं और दोनों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
IPL 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (MI vs CSK)
Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, फाफ डू प्लेसी, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, दीपक चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल
कप्तान - रोहित शर्मा, उप कप्तान - फाफ डू प्लेसी
Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, फाफ डू प्लेसी, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, सैम करन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जयंत यादव, लुंगी एनगीडी
कप्तान - क्विंटन डी कॉक, उप कप्तान - रविंद्र जडेजा