MI vs SRH Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:36 IST

MI vs SRH Head to Head कुल आंकड़े


मैचमुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबादटाईनो रिजल्ट
147700

MI vs SRH Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगहमैन ऑफ द मैच
2013सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबादइशांत शर्मा
2013मुंबई इंडियंस7 विकेटमुंबईकिरोन पोलार्ड
2014सनराइजर्स हैदराबाद15 रनदुबईभुवनेश्वर कुमार
2014मुंबई इंडियंस7 विकेटहैदराबादअंबाती रायडू
2015मुंबई इंडियंस20 रनमुंबईलसिथ मलिंगा
2015मुंबई इंडियंस9 विकेटहैदराबादमिचेल मैक्लेनेघन
2016सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबादडेविड वॉर्नर
2016सनराइजर्स हैदराबाद85 रनविशाखापट्टनमआशीष नेहरा
2017मुंबई इंडियंस4 विकेटमुंबईजसप्रीत बुमराह
2017सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबादशिखर धवन
2018सनराइजर्स हैदराबाद1 विकेटहैदराबादराशिद खान
2018सनराइजर्स हैदराबाद31 रनमुंबईराशिद खान
2019मुंबई इंडियंस40 रनहैदराबादअल्जारी जोसेफ
2019मुंबई इंडियंसएक ओवर का एलिमिनेटरमुंबईजसप्रीत बुमराह


मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम है और इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरी तरफ अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही बार IPL ट्रॉफी जीती है। 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में उन्होंने खिताब अपने नाम किया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह आईपीएल में आई थी और तब से लेकर अब तक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 7 साल में 5 बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नॉकआउट तक पहुंचने में कामयाब रही है। हैदराबाद की टीम ने 2 बार फाइनल में जगह बनाई है। 2016 में जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था तो वहीं 2018 के फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस की टीम ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता है , वहीं हैदराबाद ने एक बार इस ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।



MI vs SRH Head to Head मुकाबलों की अगर बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुकाबला एकदम बराबरी का रहा है। 14 में से 7 मैचों में जहां मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है तो वहीं 7 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई को हराया है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1 मई 2013 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। मुंबई की टीम ने उस मुकाबले में सिर्फ 130 रनों का टार्गेट रखा था। इशांत शर्मा ने उस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने 1 मेडन के साथ अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 15 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए थे। दूसरी पारी में शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 12 गेंद और 7 विकेट शेष रहती अपनी टीम को जीत दिला दी थी।


MI vs SRH हाल-फिलहाल के मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2019 के IPL सीजन में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।


MI vs SRH Head to Head मुकाबलों में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धवन ने 12 मैचों में 48.44 की शानदार औसत से कुल 436 रन बनाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अगर बात करें तो भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। शिखर धवन अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौट चुके हैं। MI vs SRH मैचों में उच्चतम स्कोर 184 रन रहा है, जिसे मुंबई इंडियंस ने बनाया था, वहीं न्यूनतम स्कोर 87 रन भी मुंबई इंडियंस के नाम ही है।