Rohit Sharma Test Retirement : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल ऐथर्टन ने टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको लेकर एक बड़ी आशंका जताई है। ऐथर्टन का मानना है कि शायद रोहित शर्मा को यह एहसास हो गया था कि आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। यही वजह है कि उन्होंने उससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा अब इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना था, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला था और कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि टीम का ऐलान होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा शायद टीम से ड्रॉप किए जाने वाले थे - माइकल ऐथर्टन
वहीं माइकल ऐथर्टन ने इसको लेकर एक बड़ी आशंका जाहिर की है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
क्या संन्यास का फैसला रोहित शर्मा का पूरी तरह से अपना था या फिर उन्हें यह एहसास हो गया था कि वो टीम से बाहर किए जाने वाले हैं। क्योंकि रोहित शर्मा के संन्यास से पहले कुछ इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि चयनकर्ताओं ने अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा का यह फैसला हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि किसी भी कप्तान के लिए यह कॉम्बिनेशन सही नहीं होता है। अगर आप मैच हार रहे हैं और आपके बल्ले से रन भी नहीं आ रहे हैं। भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में 6 में से 5 मैचों में हार मिली थी।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के भी रिटायरमेंट की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की इच्छा जाहिर की है।