Travis Head Reacts on Rohit Sharma Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने अपने एक फैसले से हर किसी को चौंका दिया। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा अब इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं उनके संन्यास को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर वर्तमान क्रिकेटर्स तक हर कोई रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी रिएक्ट किया है।
आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला था और कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि टीम का ऐलान होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा के संन्यास पर ट्रेविस हेड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
उनके संन्यास पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक ट्वीट किया और कहा कि 'बड़े भाई आपके हर एक योगदान के लिए शुक्रिया।' वहीं अभिषेक शर्मा के इस ट्वीट पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम में उनके साथी ओपनर ट्रेविस हेड ने भी कमेंट किया और कहा कि सबसे शानदार।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा,
मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रहूंगा।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा का संन्यास भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है। टीम इंडिया को एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर उनकी कमी काफी खल सकती है। देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह किसे कप्तान बनाया जाता है।