Sourav Ganguly on Rohit Sharma Retirement : आईपीएल 2025 के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला था और कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि टीम का ऐलान होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो जब बीसीसीआई प्रेसिडेंट थे, तभी उन्हें पता था कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान होंगे।
रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली के मुताबिक उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी के लिए काफी सपोर्ट किया था। उनके अंदर उन्हें बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी की थी। अब रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा भारत के महान खिलाड़ी हैं लेकिन एक खिलाड़ी को संन्यास लेना ही पड़ता है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उनका करियर काफी शानदार था। वो भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलते रहेंगे। बीसीसीआई का काम होता है कि वो खिलाड़ियों को सपोर्ट करे। जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था तो मुझे लगा था कि वो भारत के बेहतरीन कप्तान होंगे और ऐसा ही हुआ। हमने उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल की।
रोहित शर्मा ने अचानक लिया टेस्ट से संन्यास
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा,
मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रहूंगा।"