इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट में जैक लीच को शामिल नहीं करके बड़ी गलती की, पूर्व खिलाड़ी का बयान

Nitesh
इंग्लैंड टीम के नेट सेशन के दौरान जैक लीच
इंग्लैंड टीम के नेट सेशन के दौरान जैक लीच

इंग्लैंड (England Cricket Team) ने एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच में जैक लीच (Jack Leach) को शामिल नहीं किया है और इसको लेकर पूर्व खिलाड़ी माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइकल एथर्टन के मुताबिक जैक लीच को दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए थी।

दरअसल इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया है। स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव नहीं बना सके और उन्होंने एक बड़ा स्कोर बनाया।

इंग्लैंड की टीम लगातार गलत फैसले ले रही है - माइकल एथर्टन

द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "इंग्लैंड इस वक्त काफी गलत फैसले ले रही है और इसका कोई क्रिकेटिंग सेंस नहीं बनता है। ब्रिस्बेन में बादल छाए हुए थे और पिच एकदम ग्रीन थी, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने अपने अहम तेज गेंदबाज नहीं खिलाए और अब साफ आसामान के नीचे और ड्राई पिच पर उन्होंने पांच तेज गेंदबाजों को खिलाया है।"

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए थे। डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने पांच तेज गेंदबाजों का चयन करने के लिए कोच और कप्तान को जिम्मेदार ठहराया। नासिर हुसैन के मुताबिक भारत में भी पिंक बॉल टेस्ट के दौरान टीम ने यही गलती की थी।

आपको बता दें कि एलिडेट डे-नाईट टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा क्रिस वोक्स भी खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने स्पिनर्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment