CWC 2023 : पाकिस्तान पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हरायेगा, इंग्लैंड के दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी 

India Cricket World Cup
India Cricket World Cup

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में विजेता टीम को लेकर कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं और अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने भी आगामी महामुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। एथर्टन के मुताबिक टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान, भारत को हराने में कामयाब रहेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। दोनों टीमों के बीच अब अब द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं और इसी वजह से फैंस इनके मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार करते हैं और अपनी-अपनी टीमों को भरपूर समर्थन देने का प्रयास करते हैं। हालाँकि, वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया है और अभी तक सभी सात मुकाबले जीते हैं।

स्काई स्पोर्ट्स पर भारत बनाम पाक मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए, इंग्लिश दिग्गज ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तान इस बार भारत को हरा देगा और वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ अपना पहला मैच जीतेगा। एथर्टन ने कहा,

मेरी बोल्ड भविष्यवाणी के रूप में, मैं कह रहा हूं कि पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान हरा देगा। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सात में से एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि 14 अक्टूबर का मैच इस साल के वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच होगा, अगर दोनों पक्ष सेमीफाइनल या फाइनल में फिर से नहीं टकराते हैं। उन्होंने कहा,

यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा, जब तक कि वे सेमीफाइनल में या फाइनल में फिर से नहीं मिलते। निश्चित रूप से हाउसफुल क्राउड होगा, यह जबरदस्त होगा और शायद पाकिस्तान सबको हैरान कर दे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment