Players Can Reject PSL Contract Picked IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 का रोमांच छाने वाला है। एक तरफ तो वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं इसके कुछ दिनों बाद हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है।
ये दोनों ही टी20 लीग लगभग एक साछ चलेंगी और एक साथ ही कुछ दिनों के अंतर में खत्म होंगी। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 की खातिर इस टूर्नामेंट को ठुकरा सकते हैं। आईपीएल से पहले कई खिलाड़ी इंडर्ज चल रहे हैं। ऐसे में अगर पीएसएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जाता है तो वो उस लीग को बीच में ही बाय-बाय बोल सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो जो PSL 2025 का ऑफर ठुकराकर IPL 2025 में रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल सकते हैं।
3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। लेकिन उनमें अभी भी प्रदर्शन की भूख बाकी है। इस अफगान खिलाड़ी को गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में जबरदस्त कमाल नजर आ रहा है। वो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स का हिस्सा हैं। लेकिन अगर उन्हें आईपीएल के इस 18वें सीजन में रिप्लेसमेंट का मौका मिलता है तो वो PSL को छोड़ सकते हैं।
2. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल को पिछले आईपीएल ऑक्शन में एक बड़ा दांव हाथ लगा था। लेकिन 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में डैरिल को किसी टीम ने भाव नहीं दिया। ऐसे में वो पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में वो लाहौर कलंदर्स का हिस्सा हैं। लेकिन अगर आईपीएल में उन्हें किसी खिलाड़ी के स्थान पर रिप्लेसमेंट का मौका हाथ लगा तो वो इसे लेने से चूकेंगे नहीं।
1. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया। जिसके बाद अब ये कीवी ऑलराउंडर खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की टीम से खेलेंगे। भले ही ब्रेसवेल को पीएसएल का कॉन्ट्रैक्ट तो मिला है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन किया है। उसे देखने के बाद तो उन्हें आईपीएल में किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होते ही रिप्लेसमेंट का मौका हाथ लग सकता है। ऐसे में वो पीएसएल को बीच में छोड़कर आईपीएल में खेल सकते हैं।