IPL 2025 के बीच होगा PSL के 10वें सीजन का आयोजन, दोनों लीग में होगी टक्कर; PCB ने शेड्यूल किया घोषित 

कोलकाता नाइट राइडर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड चैंपियन के रूप में उतरेंगी (Photo Credit: Getty Images, X/@thePSLt20)
कोलकाता नाइट राइडर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड चैंपियन के रूप में उतरेंगी (Photo Credit: Getty Images, X/@thePSLt20)

PSL 10 Clash with IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन की टक्कर आईपीएल 2025 से पहले ही तय थी और अब इसका कार्यक्रम भी PCB ने घोषित कर दिया है। PSL के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है, जबकि आईपीएल का 18वां सीजन मार्च में ही 22 तारीख से शुरू हो जाएगा। ऐसे में इन दोनों लीग के बीच सीधे तौर पर टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, आईपीएल में बड़े खिलाड़ियों की भरमार रहेगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में ज्यादातर वही बड़े नाम नजर आने वाले हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में पिछले साल किसी ने नहीं खरीदा था।

Ad

11 अप्रैल से शुरू होगा PSL 10 का रोमांच

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत से पहले एक प्रदर्शनी मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद पहले मैच में गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड की टक्कर दो बार की चैंपियंस लाहौर कलंदर्स से होगी। छह-टीम वाले टूर्नामेंट में 11 अप्रैल से 18 मई तक 34 मैच होंगे, जिसमें लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेज़बानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं। वहीं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 मई को क्वालीफायर 1 सहित 11 मैचों की मेज़बानी करेगा। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच मैचों की मेज़बानी करेंगे। - कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में प्रत्येक में पांच मैच होंगे।इस प्रमुख आयोजन में तीन डबल-हेडर भी होंगे, जिसमें सप्ताहांत (शनिवार) पर दो मैच और एक राष्ट्रीय छुट्टी (लेबर डे) पर एक मैच होगा।

Ad

PSL 10 का पूरा शेड्यूल

11 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी

12 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, रावलपिंडी; कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, कराची

13 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी

14 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी

15 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, कराची

16 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी

18 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, कराची

19 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी

20 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची

21 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, कराची

22 अप्रैल: मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान

23 अप्रैल: मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान

24 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, लाहौर

25 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स, लाहौर

26 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, लाहौर

27 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, लाहौर

29 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, लाहौर

30 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर

1 मई: मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, मुल्तान; लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, लाहौर

2 मई: पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर

3 मई: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर

4 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, लाहौर

5 मई: मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, मुल्तान

7 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, रावलपिंडी

8 मई: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी

9 मई: पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी

10 मई: मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, मुल्तान; इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी

13 मई: क्वालीफायर 1, रावलपिंडी

14 मई: एलिमिनेटर 1, लाहौर

16 मई: एलिमिनेटर 2, लाहौर

18 मई: फाइनल, लाहौर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications