IPL 2025 Schedule: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 ब्लॉकबस्टर लीग आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो पल आखिरकार सामने आ गया है। जहां बीसीसीआई ने इस मेगा टी20 लीग के इस साल होने वाले एडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल का बिगुल 22 मार्च से बजने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में इस बार भी कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
22 मार्च से होगा आईपीएल 2025 का आगाज, KKR बनाम RCB ओपनिंग मैच
आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज भी पिछले सीजन की तरह 22 मार्च को होगा। वहां फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मेगा टी20 लीग का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का ये सीजन 65 दिन तक चलेगा जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें 70 लीग राउंड के मैच के अलावा 3 प्लेऑफ और फाइनल मैच खेला जाएगा।
25 मई को होगा खिताबी मुकाबला
वर्ल्ड क्रिकेट के इस सबसे फेवरेट टी20 लीग का ग्रैंड फिनाले के साथ ही क्वालीफायर-2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 का मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर-1 की बात करें तो ये मुकाबला 20 मई और एलिमिनेटर मैच 21 मई को खेले जाएंगे। ये दोनों ही मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 में 13 वेन्यू पर होंगे 74 मैच
जहां इस बार के वेन्यू की बात करें तो सभी मैच 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। जिसमें टीमों के सेन्टर होम वेन्यू के अलावा गुवाहाटी, धर्मशाला और वाइजेग में खेले जाएंगे। इन वेन्यू में गुवाहाटी और वाइजेग को 2-2 मैचों की मेजबानी मिली है। तो वहीं धर्मशाला में 3 मैच खेले जाएंगे। इस इवेंट में सभी 10 टीमें 14-14 लीग राउंड के मैच खेलेगी। जिसमें 7-7 मैचों का होम अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसके अलावा मैच मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, मोहाली, चेन्नई और लखनऊ में खेले जाएंगे।
आईपीएल के मैचों की लाइव प्रसारण की बात करें तो इसके राइट्स जियो हॉटस्टार पर होंगे। जिसमें मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल के अलावा स्पोर्ट्स-18 पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।