IPL 2025 and PSL 10 Clash: आईपीएल की सफलता को देखते हुए कई देशों ने इसकी नकल करते हुए अपने-अपने देशों में टी20 लीग के आयोजन की शुरुआत की। पाकिस्तान का नाम भी इसमें शामिल है। पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेली जाती है, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। 2025 में जहां भारत में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाना है, वहीं पाकिस्तान में PSL 10 का आयोजन होगा। बीसीसीआई द्वारा आगामी सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही किया जा चुका था। वहीं, इस बीच पीसीबी ने चाल चलते हुए बीसीसीआई से टक्कर लेने के लिए जानबूझकर PSL 10 को अप्रैल और मई के बीच में करवाने का फैसला लिया है।
IPL 2025 और PSL 10 के बीच होगा क्लैश
IPL 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। पीसीबी के शेड्यूल के अनुसार PSL के दसवें सीजन का आयोजन 8 अप्रैल से शुरू होगा और इसका समापन 19 मई को खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। दोनों इवेंट के शेड्यूल को देखते हुए साफ पता चल रहा है कि IPL और PSL के बीच क्लैश होगा।
हालांकि, सभी जानते हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी PSL में खेलने की बजाय आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। भले ही दोनों टूर्नामेंट्स का आयोजन लगभग एक समय पर होने वाला है, लेकिन इस बार भी पीसीबी की बेइज्जती होना तय है।
PCB ने PSL 10 के लिए विदेशी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विंडो की ओपन
गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के आगामी सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन और ट्रेड विंडो ओपन कर दी। प्लेयर्स के रिन्यूअल कैटेगरी का ऐलान 17 दिसंबर को किया जाएगा। रिलीज और रिटेंशन प्रोसेस भी इसी महीने होगा। पीएसएल 10 प्लेयर्स ड्राफ्ट 11 जनवरी, 2025 को होने वाला है। ड्राफ्ट के लिए स्थान और समय की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
2016 से, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तीन बार PSL की चैंपियन बन चुकी है, जिसमें लीग का उद्घाटन (2016), तीसरा (2018) और अंतिम संस्करण (2024) शामिल है। लाहौर कलंदर्स दो बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स ने 1-1 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।