न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रैसवेल (Michael Bracewell) ने हैदराबाद वनडे में अपने तूफानी शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो क्रीज पर आए थे तब उन्हें ये उम्मीद थी कि यहां से भी वो जीत हासिल कर सकते हैं। ब्रैसवेल के मुताबिक जब ज्यादा विकेट गिर जाते हैं तब दबाव काफी कम हो जाता है।
माइकल ब्रेसवेल ने हैदराबाद वनडे में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया। ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए और एक समय हार की कगार पर खड़ी कीवी टीम को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया। माइकल ब्रेसवेल ने अपना शतक तब जमाया जब न्यूजीलैंड की टीम 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट काफी जल्दी गंवा चुकी थी।
माइकल ब्रैसवेल ने बेहतरीन पारी को लेकर दिया बयान
अब ब्रैसवेल ने अपनी तूफानी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
जब आप काफी सारे विकेट गंवाने लगते हैं तो फिर प्रेशर थोड़ा कम हो जाता है। आपको बस पारी बनाने की कोशिश करनी होती है और आप बहुत आगे तक नहीं जा सकते हैं। जब मैं क्रीज पर आया तो पूरी उम्मीद थी कि हम मैच जीत सकते हैं। हम बस केवल खुद को एक मौका देने की कोशिश कर रहे थे। हमने एक जबरदस्त पार्टनरशिप के जरिए मैच जिताने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से 12 रन से पीछे रह गए।
आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 349/8 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।