भारतीय टीम (India Cricket team) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के हाथों शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करके भारत को 177 रन बनाने से रोका।
रांची की पिच ने सभी को हैरान किया और यहां दोनों पारियों में स्पिनर्स को खूब मदद मिली। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने पहले रांची पर अच्छी गेंदबाजी की और फिर न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने अपना धमाल मचाया।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि वो यह देखकर हैरान थे कि पिच से कैसे गेंद स्पिन हो रही थी। ब्रेसवेल ने मैच के बाद कहा, 'हम पिच का बर्ताव देखकर हैरान थे। यहां गेंद काफी स्पिन हो रही थी और हमें लक्ष्य का बचाव करने में मदद मिली। किशन के विकेट के समय मैंने गेंद से कुछ टर्न हासिल करने की कोशिश की थी और भाग्यशाली रहा कि उनको बीट करके बोल्ड कर पाया।'
ब्रेसवेल ने कप्तान मिचेल सैंटनर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उपमहाद्वीप में अपने अनुभव का अच्छी तरह लाभ उठाया। ब्रेसवेल ने कहा, 'मिचेल ने अपने अनुभव का अच्छी तरह लाभ उठाया। हमने बातचीत की थी कि इस पिच पर किस तरह गेंदबाजी करनी है। अंत में कुछ ओस थी, लेकिन हम टॉवेल के साथ तैयार थे।'
न्यूजीलैंड के लिए यह शानदार वापसी रही, जिन्हें कुछ समय पहले भारत के हाथों वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। ब्रेसवेल ने कहा, 'निराशाजनक वनडे सीरीज के बाद यह शानदार वापसी रही। हमारे पास लय है और अब हमारा ध्यान अगले मुकाबले पर लगा है।'
बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (52) और डैरिल मिचेल (59*) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 155/9 का ही स्कोर बना सकी।