भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से छिन सकता है कमेंट्री का मौका, अहम वजह आई सामने 

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
माइकल क्लार्क - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (इमेज - गेट्टी)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसकी वजह से अब शायद वो भारत में होने वाली बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी (Border-Gavskar Trophy 2023) में कमेंट्री करने का मौका गंवा सकते हैं। 9 फरवरी से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज में माइकल क्लार्क भी इंग्लिश कमेंट्री पैनल में नजर आने वाले थे लेकिन अब वह शायद न नजर आएं।

दरअसल, कुछ दिन पहले क्लार्क का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी पार्टनर जेड यारबोरुग के साथ सार्वजनिक तौर पर लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो में माइकल क्लार्क बिना शर्ट के दिखाई दे रहे थे। क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की इस वीडियो को सबसे पहले द डेली टेलीग्राफ ने पब्लिश किया और उसके बाद कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गई थी।

जेड का आरोप है कि माइकल क्लार्क ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड और फैशन डिजाइनर पिप एडवर्ड्स के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले माइकल क्लार्क का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं कर पाएंगे कमेंट्री

इस विवाद में कौन सही है और कौन गलत, यह तो जांच का विषय है, लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी अपने कई प्रोजेक्ट गंवा चुका है और आगे भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कुछ अख़बारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई क्लार्क की जगह मैथ्यू हेडन के साथ किसी और पूर्व खिलाड़ी को भारत दौरे पर भेजने की गुजारिश कर चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार माइकल क्लार्क की जगह अब मार्क वॉ को कमेंट्री का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications