ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) को अगले महीने से भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इन मुकाबलों को खेला जाना है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि कंगारू टीम एक भी टूर मैच सीरीज से पहले नहीं खेल रही है और इससे वो काफी हैरान हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा और पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। कंगारू टीम अगले हफ्ते ही भारत के लिए रवाना होगी और इसी वजह से तैयारियों के लिए उन्हें ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा।
टूर मैच ना खेलने से हो सकती है दिक्कत - माइकल क्लार्क
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रूय मैकडोनाल्ड ने भारत में प्रैक्टिस मैच ना खेलने के फैसले को सही बताया था लेकिन माइकल क्लार्क की राय अलग है। फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में कहा 'ये चीज मेरी समझ से बाहर है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कोई टूर गेम नहीं है। उम्मीद है कि मैं गलत साबित हो जाऊं लेकिन मेरे हिसाब से इसका काफी असर पड़ेगा। उन परिस्थितियोंमें वनडे और टी20 में बल्लेबाजी एक अलग चीज है लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग गेम होता है।'
क्लार्क ने कहा 'आपको पूरी तरह से एक अलग प्लानिंग की जरूरत होती है। वहां पर आपको स्पिनर्स और रिवर्स स्विंग का सामना करना होगा।'
आपको बता दें कि इससे पहले ये भी खबर आई थी कि माइकल क्लार्क को इस टेस्ट सीरीज के कमेंट्री पैनल से हटाया जा सकता है। दरअसल, कुछ दिन पहले क्लार्क का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी पार्टनर जेड यारबोरुग के साथ सार्वजनिक तौर पर लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो में माइकल क्लार्क बिना शर्ट के दिखाई दे रहे थे। क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड ने उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसी वजह से उन्हें कमेंट्री से हटाया जा सकता है।