माइकल क्लार्क ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। क्लार्क ने उम्मीद के मुताबिक अधिकांश प्रमुख खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन 36 वर्षीय ने कई नाम शामिल नहीं करके चौंकाया है। क्लार्क ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से लोकेश राहुल पूरी तरह फिट नहीं है, शायद भारत उन्हें न चुने। यह बड़ा झटका होगा, लेकिन भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की जरुरत है। फिर मुझे लगता है कि चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को मौका देंगे। इंग्लैंड में गेंद स्विंग होगी और ऐसे में रहाणे की तकनीक असरदार साबित हो सकती हैं। तीसरे नंबर के लिए दिमाग का उपयोग करने की जरुरत नहीं है, कप्तान विराट कोहली वह जिम्मेदारी संभालेंगे। मेरे ख्याल से चौथे क्रम की जिम्मेदारी अनुभवी युवराज सिंह को सौंपी जाएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एमएस धोनी को पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहूंगा। वह अनुभवी हैं और अभी भी भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। छठें क्रम पर मनीष पांडे और सातवें क्रम पर केदार जाधव को भेजना पसंद करूंगा। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा मेरी टीम के दो प्रमुख स्पिनर होंगे जबकि चार तेज गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल करूंगा।' यह भी पढ़ें : शेन वॉर्न ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल एकादश चुनी, स्टार खिलाड़ियों को रखा बाहर बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली अधिकांश टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है जबकि भारत को करना बाकी है। आईसीसी के साथ नए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल की टसल के चलते बीसीसीआई 25 अप्रैल की तय समयसीमा में टीम का ऐलान करने से चूकता नजर आ रहा है। बहरहाल, क्लार्क ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल नहीं करके सभी को चौंकाया है। उन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है। क्लार्क का मानना है कि मुंबई के बल्लेबाज की तकनीक इंग्लिश परिस्थितियों के हिसाब से शानदार है। इसके अलावा क्लार्क की टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी कहीं जिक्र नहीं है, जिनके टीम में शामिल होने के पूरे आसार है। मनीष पांडे और केदार जाधव के उदय को देखते हुए क्लार्क ने अपनी टीम में सुरेश रैना को भी शामिल नहीं किया। क्लार्क द्वारा चुनी भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications