Michael Clarke Slams Australian Players : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने प्लेयर्स पर जमकर निशाना साधा है। माइकल क्लार्क ने वनडे क्रिकेट को ज्यादा अहमियत ना देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि हम लोग वनडे को उतनी अहमियत नहीं दे रहे हैं। अगर खिलाड़ी चाहते तो पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में खेल सकते थे।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पहला मुकाबला तो जीता लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में हार गए। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कुछ मेन प्लेयर्स ने हिस्सा नहीं लिया। भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हवाला देकर उन्होंने रेस्ट ले लिया गया और ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीसरा वनडे खेल सकते थे - माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क इस बात से बेहद नाराज हैं कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की उतनी अहमियत नहीं समझी। उन्होंने बिग स्पोर्ट ब्रेकफास्ट से बातचीत के दौरान कहा,
आप फैंस से यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वो आकर वनडे क्रिकेट देखें। हम वनडे को केवल किसी तरह खींच रहे हैं। किसी को अब इसमें कोई दिलचस्पी नहीं रही है। मुझे हैरानी हो रही है कि ऐसा क्यों है। मुझे जहां तक लगता है कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में मिली हार का की कोई परवाह नहीं थी। अगर आपको चिंता नहीं होगी तो हम भला फिक्र क्यों करेंगे। मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं। पहले टेस्ट में अभी 11 दिन का वक्त बचा था तो इस टेस्ट सीरीज में सेलेक्ट किए गए खिलाड़ियों ने आखिरी वनडे में क्यों नहीं खेला। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीत जाती तो फिर समझ आता कि बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया गया है लेकिन यहां तो सीरीज दांव पर लगी हुई थी।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है और इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय खिलाड़ी पर्थ में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं।