माइकल क्लार्क के अनुसार पैट कमिंस हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए तैयार

Australia Nets Session & Team Photo
Australia Nets Session & Team Photo

ऑस्ट्रेलिया की टीम में अगले कप्तान कप्तान की चर्चाएँ शुरू हो गई है। टेस्ट टीम के वर्तमान कप्तान टिम पेन 36 वर्ष के हो गए हैं और वह करियर के अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने की मांग उठ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अब इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अन्य कई लोगों ने स्टीव स्मिथ का नाम कप्तान के लिए लिया वहीँ माइकल क्लार्क की इस बारे में अलग राय है। माइकल क्लार्क का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस भूमिका के लिए सही चयन हो सकते हैं। पैट कमिंस को कप्तानी के लिए माइकल क्लार्क पूरी तरह से तैयार मानते हैं। क्लार्क ने यह भी कहा कि इस समय फिंच और पेन अच्छा काम कर रहे हैं और कमिंस के पास उनसे सीखने का मौका है। उन्होंने कहा कि कमिंस को उनको देखते हुए कुछ चीजों को अनुभव करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ को फिर कप्तान बनाने की उठी मांग

कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में हुए बॉल टैम्परिंग मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था। उनके साथ डेविड वॉर्नर को उपकप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद टिम पेन को टेस्ट कप्तान बनाया गया और आरोन फिंच को सीमित ओवर टीम की कप्तानी दी गई।

Australia v New Zealand
Australia v New Zealand

आरोन फिंच ने सीमित ओवर क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। टिम पेन को सीखने में थोड़ा समय लगा लेकिन अब वह भी एक परिपक्व कप्तान नजर आते हैं। हालांकि टिम पेन की उम्र 36 साल है, ऐसे में वह ज्यादा लम्बे समय तक नहीं खेल सकते। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान की चर्चाएँ जोरों पर हैं।

Quick Links