वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर का बयान, टी20 प्रारूप क्रिकेट नहीं है

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) खेल में सबसे सम्मानित आवाजों में से एक हैं। नस्लवाद पर बात हो या क्रिकेट से जुड़ी सटीक जानकारी देने की बात हो, होल्डिंग हमेशा अपने विचारों के साथ ईमानदार रहते हैं। अगर एक चीज जो उनके पहले से ही प्रभावशाली सीवी से गायब है, वह है कमेंट्री पैनल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से उनकी अनुपस्थिति। लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी, लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व महान खिलाड़ी टी20 लीग का हिस्सा नहीं रहे हैं। होल्डिंग ने वेस्टइंडीज टीम और टी20 क्रिकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं टी20 प्रारूप को क्रिकेट नहीं मानता।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में होल्डिंग ने कहा कि वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी टीम के लिए खेलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जब आप छह सप्ताह के लिए 6 लाख या 8 लाख डॉलर कमा रहे हैं, तो आप क्या करने जा रहे हैं? मैं क्रिकेटरों को दोष नहीं देता। मैं प्रशासकों को दोष देता हूं। वेस्टइंडीज टी20 टूर्नामेंट जीतेगा, जो क्रिकेट नहीं है।

माइकल होल्डिंग का पूरा बयान

67 वर्षीय होल्डिंग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी एक सलाह दी और उनकी तुलना वेस्टइंडीज टीम के अपने पूर्व साथी विव रिचर्ड्स से की। पूर्व तेज गेंदबाज ने रिचर्ड्स और विराट कोहली के बीच व्यवहार में समानता की ओर इशारा किया। उन्होंने दोनों को भावुक खिलाड़ी बताया।

माइकल होल्डिंग ने कहा कि विराट कोहली अपने स्लीव पर हार्ट वाले खिलाड़ी हैं। वह कोई हैं जो बताएंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि वह कभी-कभी थोड़ा बहक जाते हैं लेकिन वह विराट कोहली है, वह आदमी है। वह इस संबंध में विव (रिचर्ड्स) के समान है। विव कभी-कभी मैदान पर ज्यादा एक्सप्रेसिव होते थे। लेकिन ये उन दो सज्जनों के व्यक्तित्व हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now