एडिलेड टेस्ट में धैर्यपूर्वक बल्लेबजी को लेकर जोस बटलर की सराहना करते हुए, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

जोस बटलर ने बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया
जोस बटलर ने बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया

माइकल हसी इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) की प्रतिभा और टी20 और टेस्ट में समान रूप से प्रभावी होने की उनकी क्षमता से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने इस बात पर प्रशंसा जताई कि कैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए आक्रामक बल्लेबाज से दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन 207 गेंदों में 26 रन बनाए।

जोस बटलर ने एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और दो सेशन तक इंग्लैंड की टीम को मैच बचाने के लिए बनाये रखा। हालांकि उनकी पारी का अंत हिटविकेट की वजह से हुआ। बटलर के आउट होने के बाद अंत खिलाड़ी ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाए और टीम को 275 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकबज चैटर पर हसी ने कहा कि यह शानदार था। कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड कप में बटलर हर गेंद को मैदान के बाहर मारने के लिए देख रहे थे और काफी अच्छा कर रहे थे और फिर यहां वह टेस्ट मैच बचाने वाली बल्लेबाजी कर रहा है। अद्भुत प्रयास।

हसी ने आगे कहा कि मैं अपने करियर में केवल एक बार हिटविकेट आउट हुआ हूं, जो कि एक काउंटी मैच में वसीम अकरम का सामना करते हुए हुआ था। मैं क्रीज़ पर पीछे अटक गया था (मुस्कुराते हुए) यह अच्छा अहसास नहीं है।

जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान
जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान

टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और वहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और टीम की सफलता में अहम रोल निभाया था। बटलर ने 6 मैचों में 151.12 के शानदार स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था और अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now