रोहित शर्मा को लेकर माइक हसी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

Ad

रोहित शर्मा को लेकर पूर्व कंगारू खिलाड़ी माइकल हसी ने प्रतिक्रिया दी है। हसी ने कहा है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। रोहित शर्मा गति और उछाल वाली परिस्थितियों में खेलना पसंद करते हैं और उन्हें किसी तरह की समस्या वहां नहीं होगी। कंगारू गेंदबाजों के लिए वे खतरनाक साबित हो सकते हैं।

सोनी टेन के शॉ में माइक हसी ने कहा कि रोहित शर्मा की प्रतिभा देखते हुए मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं। हसी ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा के पास सफल होने की पूरी काबिलियत है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक की 3 श्रेष्ठ पारियां

रोहित शर्मा को पसंद है उछाल

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें उछाल से कभी समस्या नहीं होती है। छोटी और उछाल वाली गेंदों को वे बाउंड्री लाइन से बाहर भेजने में बखूबी सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवर सीरीज के दौरान उनके बल्ले से छक्के निकलते हुए दिखे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो ऑस्ट्रेलिया की पिचें उन्हें रास आती हैं। रोहित शर्मा ने घरेलू परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर खेलते हुए धाकड़ खेल दिखाया है।

Ad

रोहित शर्मा के अलावा माइक हसी ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी की। धोनी के बारे में हसी ने कहा कि वे शांत रहते हैं और खिलाड़ियों पर भरोसा करते हुए सपोर्ट करते हैं। यह धोनी की सबसे अच्छी बात है। हसी ने माही की कप्तानी की भी तारीफ की और कई अहम बातों पर चर्चा की। हसी खुद भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं।

इस साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ख़ास बात यह है कि इस बार भारतीय टीम को वहां एक डे-नाईट मैच भी खेलना है। फ़िलहाल कोविड 19 के कारण क्रिकेट पूरी तरह बंद है। हालाँकि अगले सप्ताह वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से क्रिकेट की फिर से बहाली होगी। इससे अन्य देशों को भी खेल के मैदान में लौटने का सास्ता मिलेगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications