चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोविड 19 से उबरने के लिए भारत में ही रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अनिश्चितकालीन निलंबन के बाद वापस (मालदीव या श्रीलंका के माध्यम से) उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। हसी की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड द्वारा रिपोर्ट किया गया कि सीएसके के बल्लेबाजी कोच ने उन्हें और एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस को इस सम्बन्ध में सूचित किया, है। हसी ने टेक्स्ट मैसेज के जरिये भारत में रुकने के बारे में बताया। हसी ने मंगलवार को कोरोना का दूसरा परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें दिल्ली में अपने होटल में 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना है। हेराल्ड से हसी ने कहा कि मैं ठीक हूँ।
रिपोर्ट में आगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग के हवाले से हसी की चिकित्सा स्थिति पर एक अपडेट दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके (हसी के) लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं, इसलिए वह कम से कम 10 दिनों के लिए अपने होटल में आइसोलेशन की अवस्था में हैं लेकिन उनकी टीम को उनके आस-पास बहुत अच्छा सपोर्ट सिस्टम मिला है, जो अच्छा है। यह दो चरणों वाली प्रक्रिया है। पहला कदम उन्हें भारत से बाहर निकालना है और अगला कदम उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाना है।
गौरतलब है कि आईपीएल में कोरोना संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में माइकल हसी का नाम भी शामिल था। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर सबसे पहले पॉजिटिव आए। इन दोनों के बाद रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हसी के अलावा चेन्नई खेमे से गेंदबाजी कोच एल बालाजी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अमित मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने मंगलवार को दी थी।