खिलाड़ियों के संन्यास के लिए टी20 लीग्स जिम्मेदार हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्टोक्स के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया

England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Five
England v New Zealand - Third LV= Insurance Test Match: Day Five

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने समय से पहले खिलाड़ियों के संन्यास के लिए दुनिया भर के टी20 लीग्स को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड्स फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा महत्व देंगे तो फिर वनडे और टी20 की बलि चढ़ानी पड़ेगी।

दरअसल बेन स्टोक्स ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी उसमें उन्होंने साफ किया कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। स्टोक्स ने अपने 11 साल के वनडे करियर को लेकर खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा कि वह अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अधिक योगदान दे सकेंगे।

हर कोई अपनी-अपनी टी20 लीग कराना चाहता है - माइकल वॉन

माइकल वॉन के मुताबिक दुनिया भर में टी20 लीग्स का आयोजन इतना ज्यादा हो रहा है कि क्रिकेटरों को वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,

अगर पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट को कराना चाहते हैं तो फिर वनडे और टी20 को नुकसान होगा ही। कुछ ना कुछ तो बदले में आपको देना पड़ेगा। 31 साल की उम्र में खिलाड़ियों को एक फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए।

वहीं इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स के संन्यास के लिए आईसीसी के बिजी शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,

अगर आप शेड्यूल को देखें तो ये पूरा पैक है। आईसीसी लगातार अपने टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है और हर एक टीम अपना फ्यूचर टूर प्रोग्राम फुल चाहती है। वो जितना ज्यादा हो सकते द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now