जोस बटलर की तुलना एम एस धोनी से की गई, T20 World Cup की ट्रॉफी जीतने के बाद आई प्रतिक्रिया

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड ने जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मुताबिक जिस तरह से एम एस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी मिलने के तुरंत बाद भारत को टी20 का चैंपियन बना दिया था, वैसा ही काम जोस बटलर ने भी किया है और आने वाले टूर्नामेंट्स में वो धोनी जैसा कारनामा दोहरा सकते हैं।

एम एस धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने करियर में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है। वो ये कारनामा करने वाले इकलौते कप्तान हैं। एम एस धोनी को 2007 में पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और 2007 में ही उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता दी थी। इसके बाद उन्होंने टीम को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया। उन्होंने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की और भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

एम एस धोनी जैसा कारनामा जोस बटलर भी अपनी कप्तानी में कर सकते हैं - माइकल वॉन

माइकल वॉन के मुताबिक जो काम एम एस धोनी ने अपने करियर में किया था वही काम जोस बटलर भी कर सकते हैं। द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा,

जोस बटलर ने पहली बार 32 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में कप्तानी की और उनके पास अब अपनी महानता को आगे ले जाने का समय है। एम एस धोनी कई सालों तक टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। जोस बटलर भी वैसा ही काम कर सकते हैं। खासकर अब वो केवल एक फॉर्मेट पर ध्यान लगा रहे हैं। अगर आप बटलर की आंखों में देखें तो वहां पर एक स्पष्ट इरादा नजर आता है।

Quick Links