मुद्दा कोई भी हो लेकिन इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अपनी प्रतिक्रिया या बयानबाजी जरुर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल शुरू होने से पहले बारिश को लेकर वॉन ने यह बयान दिया है। माइकल वॉन के मुताबिक़ बारिश आने से भारतीय टीम (Indian Team) का बचाव हो गया।
माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि मैं देख सकता हूँ कि भारत को मौसम ने बचा लिया है। वॉन के अनुसार बारिश नहीं होने से भारतीय टीम की स्थिति मैच में खराब हो सकती थी।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन ने ऐसा किया हो। वह कई बार भारतीय टीम को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं और ट्विटर पर ट्रोल भी हुए हैं। यहाँ तक कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी वॉन को सीधा ट्रोल किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच से पहले बारिश ने मामला खराब किया और टॉस भी नहीं हो पाया। हालांकि बीच में बारिश रुक गई थी और मैदान को तैयार किया जा रहा था। इस बीच एक बार फिर से भारी बारिश के कारण खेल शुरू होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
पहले सेशन का खेल रद्द होने की घोषणा हुई थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि पूरे दिन का खेल ही बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। मौसम को लेकर पहले ही कहा गया था कि बारिश खलल डाल सकती है। हालांकि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन उसे कब इस्तेमाल करना है, इसको लेकर निर्णय मैच रेफरी लेंगे। यह निर्णय पांचवें दिन के खेल के अंतिम घंटे में लिया जाएगा। इस तरह से कहा जा सकता है कि पहले दिन का पूरा खेल रद्द होता है, तो रिजर्व डे के कारण कोई चिंता नहीं होगी।