आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) की हर कोई सराहना कर रहा है और अब इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी जुड़ गया है। वॉन ने हेड की आक्रामक शैली का जिक्र किया और यह भी कहा कि उनको आईपीएल ऑक्शन में बड़ी राशि मिल सकती है।
19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने कप्तान रोहित शर्मा (47) का जबरदस्त कैच पकड़ा, जो काफी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भारत के द्वारा दिए गए 241 के लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया के लिए 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 43 ओवर में ही जीत दिला दी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के लिए अपने कॉलम में माइकल वॉन ने ट्रैविस हेड को लेकर कहा,
ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज बेहतरीन थे, और उन्होंने शानदार फील्डिंग की। ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा के कैच पकड़ा जो गेम एक बड़ा पल था, फिर बल्ले से शानदार पारी खेली। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनना बेहद खास है। कुछ ही समय में, वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं, जो यह साबित करता है कि आप समय के साथ सुधार कर सकते हैं।
मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने वास्तव में क्या किया है, लेकिन वह सभी क्रिकेटरों के लिए एक शानदार उदाहरण हैं कि सुधार की गुंजाइश है। सालों पहले, उनमें क्षमता थी, लेकिन इतने आक्रामक नहीं थे। उनका तरीका अब निरंतर आक्रामकता रहने का है। मेरा अनुमान है कि हेड को आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है और उन्हें मिलना चाहिए।
गौरतलब हो कि ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 का आधा चरण चोट के कारण मिस किया था लेकिन जब वापसी की, तो फिर जबरदस्त शतक लगाया। इसके बाद, कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों ही मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।