'सिर्फ एक ही टीम को सजा क्यों मिली?'- इंग्लैंड पर पेनल्टी लगने से माइकल वॉन को लगी मिर्ची, ICC को बनाया निशाना

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Michael Vaughan Slams ICC for Penalising England: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, इस जीत के बाद से इंग्लैंड के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। पहले मैच के तुरंत बाद शोएब बशीर के सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होने का पता चला। अब आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो अंक काटकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है।

Ad

आईसीसी ने क्यों काटे इंग्लैंड के दो अंक?

दरअसल, आईसीसी ने इंग्लैंड को ये सजा लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्लो ओवर-रेट के चलते सुनाई है। आईसीसी ने ये एक्शन ICC WTC प्लेइंग कंडीशंस के आर्टिकल 16.11.2 के तहत लिया है। इंग्लैंड के WTC में दो अंक काटने के साथ-साथ सभी प्लेयर्स की 10% मैच फीस भी काटी गई है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वो को आईसीसी का ये न्याय पसंद नहीं आया है। उनका मानना है कि आईसीसी को इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को भी सजा सुनाई चाहिए थे, क्योंकि दोनों ही टीमों का ओवर रेट काफी खराब था।

वॉन ने आईसीसी से सवाल पूछने के लिए एक ट्वीट किया और लिखा,

"ईमानदारी से कहूं तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों का ओवर रेट बहुत ही खराब थी। यह मेरी समझ से परे है कि सिर्फ एक ही टीम को सजा क्यों दी गई है।"
Ad

गौरतलब हो कि लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट की समस्या लगभग पांचों दिन देखने को मिली। मैच के दौरान कई बार खेल को रोका गया, जिसके पीछे की वजह बार-बार गेंद बदलना और खिलाड़ियो का चोटिल होना रहा। पहले दिन सिर्फ 83 ओवर फेंके गए, जबकि दूसरे दिन 75 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिससे दर्शक और एक्सपर्ट्स दोनों काफी नाराज हुए थे। हालांकि, तीसरे दिन के खेल में थोड़ी तेजी जरूर देखी गई थी।

इंग्लैंड को सजा से हुआ भारी नुकसान

WTC में दो अंक कटने से इंग्लैंड को भारी नुकसान हुआ है। अब अंक तालिका में टीम के 24 से 22 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड टीम जो पहले दूसरी पोजीशन पर थी, अब खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। श्रीलंका ने दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications