इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं और उनके बल्ले से लगातार ताबड़तोड़ अंदाज में रन देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को वेलिंग्टन में शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतक बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने मुश्किल समय में आकर तेजी से रन बटोरे और पूर्व कप्तान जो रुट के साथ मिलकर एक बड़ी अविजित साझेदारी करते हुए स्टंप्स तक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बहुत बड़ी बात कही दी है।हैरी ब्रूक ने पहले दिन 169 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 184 रन बनाये और इस दौरान 24 चौके और पांच छक्के भी लगाए। उनका शतक उनके करियर का अभी तक का सबसे धीमा है लेकिन फिर भी उन्होंने सिर्फ 107 गेंदों का ही सहारा लिया था। दूसरे दिन देखना होगा कि यह युवा बल्लेबाज अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर पाता है या नहीं।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने वेलिंग्टन में दिन का खेल समाप्त होने के बाद खुशी में ट्वीट किया और कहा कि अगले 10 वर्षों तक, बच्चे हैरी ब्रूक की ओर देखेंगे और उनकी नकल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के साथ किया था।वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा,पिछले 10 वर्षों में सभी बच्चे जो रुट जैसा बनना और बल्लेबाजी करना चाहते थे। अगले 10 वर्षों के लिए वे सभी हैरी ब्रूक की तरह बल्लेबाजी करना चाहेंगे।Michael Vaughan@MichaelVaughanFor the last 10 yrs all kids have wanted to Bat and be like Joe Root .. For the next 10 yrs they will all want to Bat like Harry Brook .. #NZvENG6572166For the last 10 yrs all kids have wanted to Bat and be like Joe Root .. For the next 10 yrs they will all want to Bat like Harry Brook .. #NZvENGकेविन पीटरसन को कड़ी टक्कर देंगे हैरी ब्रूक - माइकल वॉनइसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि ब्रूक खास मामले में केविन पीटरसन को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने लिखा,मेरे लिए केविन पीटरसन इंग्लैंड के अब तक के सबसे विध्वंसक/तेजतर्रार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक उन्हें एक अच्छी टक्कर देने जा रहे हैं।Michael Vaughan@MichaelVaughanFor me @KP24 is Englands most destructive/flamboyant player of all time … I think Harry B is going to give him a good nudge though … #NZvENG242858For me @KP24 is Englands most destructive/flamboyant player of all time … I think Harry B is going to give him a good nudge though … #NZvENG