इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ डायनेमिक्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपने डायनेमिक्स को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने टीम को काफी धुआंधार शुरुआत दी है और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 के 10 मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।
रोहित शर्मा ने चीजों को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को जिस तरह से मैनेज किया है, वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने टेलीग्राफ क्रिकेट के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,
विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा का डायनेमिक्स काफी बेहतरीन है। विराट कोहली काफी लंबे समय तक कप्तान रहे और गेम के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई में किसी ने आकर उनसे कहा कि अब आप कप्तान नहीं हैं। रोहित शर्मा ने आकर चीजों को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है।
आपको बता दें कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे दिलीप वेंगसरकर ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को एक दूसरे से काफी अलग बताया है। दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच काफी बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली की तरह अपनी भावनाएं जाहिर नहीं होने देते हैं। वो काफी आक्रामक और पॉजिटिव रहते हैं।