Michael Vaughan on England Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब बुधवार से सुपर 8 की जंग शुरू होने वाली है। सुपर 8 की जंग के शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर टूर्नामेंट की चैंपियन टीम की भविष्यवाणी करने लगे हैं। इन्हीं भविष्यवाणी के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी नहीं होगी अगर इंग्लैंड की टीम अपना खिताब बचा ले।
इंग्लैंड जीत सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए द टेलीग्राफ से बात की। उन्होंने कहा, ‘अगर इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट जीत जाती है तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। इंग्लैंड की टीम बहुत खतरनाक है। मुझे चिंता है कि वे काफी अच्छा खेल सकते हैं लेकिन वे ऐसा प्रदर्शन भी कर सकते हैं जो बहुत औसत हो।’
दरअसल, इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 36 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद एक समय ऐसा लगा था कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन इंग्लिश टीम ने तीसरे मुकाबले से कमाल की वापसी की। उन्होंने अपने तीसरे मुकाबले में ओमान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड टीम यही नहीं रुकी उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में नामीबिया को 41 रनों के बड़े अंतर से हराया। नामीबिया पर जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सुपर 8 के लिए अपना टिकट पक्का किया। अब सुपर 8 में इंग्लैंड का पहला मुकाबला 20 जून को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने ही जीता था। इंग्लैंड ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत अर्जित की थी। सुपर 8 में पहुंचने के बाद इंग्लिश फैंस को पूरी उम्मीद है कि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम खिताब बचाने में कामयाब होगी और तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।