IND vs ENG T20I Series Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट में घमासान का आगाज आज से शुरू होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ इस जंग की शुरुआत होगी। 22 जनवरी को दोनों ही टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
5 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे माइकल वॉन ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। इस पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में अपनी टीम इंग्लैंड को पलड़ा भारी मानते हुए सीरीज में 3-2 से जीत की भविष्यवाणी की है।
माइकल वॉन ने की इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया X पर राजीव नाम के एक यूजर ने माइकल वॉन से पूछा कि सर इस सीरीज में आपका प्रेडिक्शन क्या है। तो वॉन ने इसका रिप्लाई करते हुए लिखा कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा। इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी के रिप्लाई के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें भारतीय फैंस ने माइकल वॉन की भविष्यवाणी का मजाक बना दिया है।
माइकल वॉन की भविष्यवाणी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
माइकल वॉन की भविष्यवाणी कुछ भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने रिप्लाई में जवाब दिया। आइए नजर डालते कुछ रिएक्शंस पर।
(केवल आपके सपनों में)
(मैं 3/4 मैचों के बाद वापस आऊंगा।, बस आपको यह दिखाने के लिए कि आपकी भविष्यवाणी बुरी तरह विफल रही।
(अब उल्टा होगा)
(3-2 भारत, बटलर और बैज के लिए यह सर्वश्रेष्ठ संभावित परिणाम है)
(पहले 3 मैचों के बाद इस ट्वीट पर वापस आऊंगा)
(याद रखें यह टी 20 है। ना रोहित, ना कोहली फिर भी, भारत इंग्लैंड को 5-0 से हरा देगा)
(मुझे लगता है कि सीरीज के बाद आपकी भविष्यवाणी उलट जाएगी)
(अतीत में भी एक उच्च उड़ान वाली अंग्रेजी टीम भारत में सीरीज नहीं जीत पाई थी। आपकी भविष्यवाणी बहुत दूर की बात है)