मुझे चिंता हो रही है...माइकल वॉन ने तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन पर उठाए सवाल

Nitesh
England Nets Session
इंग्लैंड टीम के नेट सेशन के दौरान खिलाड़ी

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े किए हैं। माइकल वॉन के मुताबिक जो टीम सेलेक्ट की गई है, उससे वो थोड़े चिंतित हैं।

एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें मोईन अली, जोश टॉन्ग और क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। ओली पोप इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। जेम्स एंडरसन को खराब परफॉर्मेंस के आधार पर ड्रॉप कर दिया गया है। हैरी ब्रूक अब तीसरे नंबर पर ओली पोप की जगह खेलेंगे। वो पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर तीसरे नंबर पर खेलेंगे।

माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा "मैं झूठ नहीं बोलुंगा उन्होंने ऐसी टीम चुनी है जो मुझे चिंतित कर रही है। हैरी ब्रूक ने कभी भी इंग्लैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है और यॉर्कशायर के लिए भी इस नंबर पर उन्हें सफलता नहीं मिली है। गेंदबाजी में तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है जिन्होंने अभी तक एशेज की सरगर्मी का सामना नहीं किया है।"

एक गलती और इंग्लैंड सीरीज गंवा सकती है - माइकल वॉन

माइकल वॉन ने आगे लिखा "मैंने इंग्लैंड टीम से ये सुना कि वो कह रहे हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जबकि वास्तविकता तो ये है कि उनके पास सबकुछ खोने के लिए है। एक गलती, एक खराब सेशन और सीरीज हाथ से निकल जाएगी। इंग्लैंड की टीम के पास काफी टैलेंट है लेकिन अब बातों का समय खत्म हो चुका है।"

आपको बता दें कि लगातार दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पर काफी दबाव है। एशेज सीरीज जीतने के लिए अब उन्हें बाकी बचे तीन मैच जीतने ही होंगे जो काफी मुश्किल काम है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now