भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। माइकल वॉन ने कहा था कि भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रिजल्ट इसके विपरीत आया और भारत ने ही कंगारू टीम को 2-1 से हरा दिया। अपनी भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय टीम ने इतनी अच्छी क्रिकेट खेली है कि उन्हें खुद के गलत होने पर कोई तकलीफ नहीं है। उन्होंने कहा,
मैंने एडिलेड टेस्ट मैच के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीतेगी। उस मुकाबले के बाद भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं लग रही थी और सेलेक्शन इश्यू भी थे। यहां तक कि जो भारतीय टीम के कट्टर फैंस रहे होंगे उन्होंने भी इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की होगी। मैं गलत जरुर साबित हुआ लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। जब आप इतनी अच्छी क्रिकेट खेलते हैं और शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन करें तो फिर मुझे खुद के गलत साबित होने में कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है
भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी मात, माइकल वॉन की भविष्यवाणी हुई गलत
आपको बता दें कि भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ब्रिस्बेन के मैदान में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट मैच हारा है। इसके अलावा इस मैदान पर ये सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड भी है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना ग। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही माइकल वॉन की भविष्यवाणी भी गलत हो गई।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की करारी शिकस्त के बाद रिकी पोंटिंग हुए हैरान, दी बड़ी प्रतिक्रिया