ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने जिस तरह की पारी खेली, उससे हर कोई हैरान है। क्रॉली ने अपनी इस पारी के दम पर इंग्लैंड को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पूर्व कप्तान माइकल वॉन जैक क्रॉली की इस बेहतरीन पारी से काफी प्रभावित हैं और कहा है कि इसका जिक्र काफी लंबे समय तक किया जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जैक क्रॉली ने एक बड़ी पारी खेली। क्रॉली ने 182 गेंदों पर 189 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। क्रॉली ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 384 रनों का स्कोर बना लिया है और कुल 67 रनों की बढ़त बना ली है।
जैक क्रॉली को बैजबॉल एप्रोच सूट करता है - माइकल वॉन
माइकल वॉन ने जैक क्रॉली की इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "इंग्लैंड जिस ब्रांड का क्रिकेट खेलती है वो पूरी तरह से जैक क्रॉली को फिट बैठता है। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को मैच में आगे कर दिया और अगर इंग्लैंड एशेज सीरीज जीत जाती है तो फिर क्रॉली के इस पारी की चर्चा काफी लंबे समय तक की जाएगी।
आपको बता दें कि जैक क्रॉली का साथ सबसे पहले मोईन अली ने दिया जिन्होंने 82 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद जो रूट और जैक क्रॉली के बीच 206 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय हैरी ब्रूक 14 और कप्तान बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि वो बड़ी बढ़त हासिल करें।