माइकल वॉन ने एक बार फिर भारतीय टीम पर साधा निशाना, ट्विटर पर कसा तंज़

माइकल वॉन (Michael Vaughan) एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सुझाव दिया कि अगर मैच देश के उत्तरी हिस्से में हो रहा होता, तो न्यूजीलैंड अब तक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) जीत चुका होता। बारिश के कारण मैच पांचवें दिन भी देरी से शुरू हुआ है।

अपने ट्विटर हैंडल पर माइकल वॉन ने लिखा कि अगर देश के उत्तरी हिस्से में यह मैच हो रहा होता तो एक मिनट का समय भी नहीं जाता। अब तक न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियन बन गई होती। इससे पहले भी माइकल वॉन ने कुछ ऐसा ही कहा था। मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया था। उस समय वॉन ने कहा था कि भारत को बारिश ने बचा लिया।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण चाहते हैं कि जब भारतीय गेंदबाज 5वें दिन गेंदबाजी के लिए उतरें तो वे थोड़ी फुलर गेंदबाजी करें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गेंदबाजों को रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को शॉर्ट बॉल किया जाए। लक्ष्मण ने पहला और अहम सुझाव लेंथ को लेकर दिया। उनके अनुसार टीम इंडिया के गेंदबाजों को अपनी लेंथ में सुधार करना चाहिए।

आईसीसी ने टेस्ट मैच के लिए रिजर्व डे रखा है, जिसका इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि आज एजेस बाउल में बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला फाइनल मैच ड्रॉ की तरफ जा रहा है। पांचवें दिन बारिश के बाद तीन सेशन के लिए अलग समय निर्धारित किया गया और तीनों में दो-दो घंटे का खेल रखा गया है लेकिन यह बारिश पर निर्भर करता है।

अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि आईसीसी की पूरी कोशिश है कि बचे हुए दो दिनों में खेल हो।

Quick Links