इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन डकेट (Ben Duckett) के उस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की धुआंधार बल्लेबाजी का क्रेडिट बैजबॉल को मिलना चाहिए। माइकल वॉन के मुताबिक इंग्लिश खिलाड़ियों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।
दरअसल विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन ने बयान दिया था कि इंग्लैंड के पास इतनी बैटिंग है कि वो 600 रनों का टार्गेट भी चेज कर सकते हैं लेकिन इसके बाद टीम 399 का टार्गेट हासिल नहीं कर पाई थी और 106 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राजकोट टेस्ट मैच के दौरान बेन डकेट ने बयान दिया था कि जितना बड़ा टार्गेट होगा, उतना ही बेहतर रहेगा। हालांकि इंग्लैंड को इस मैच में 434 रनों से बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बेन डकेट ने एक और बयान यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को लेकर भी दिया था। उन्होंने कहा था कि यशस्वी ने जिस तरह की बैटिंग की है, उसका क्रेडिट इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल को दिया जाना चाहिए।
माइकल वॉन ने बेन डकेट और जेम्स एंडरसन के बयानों को लेकर दी प्रतिक्रिया
माइकल वॉन ने इन बयानों की आलोचना की है। उन्होंने द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,
अगर आप इन प्लेयर्स के बयानों को सुनें तो ऐसा लगता है कि टीम ने कुछ गलत किया ही नहीं है। जेम्स एंडरसन ने कहा कि वो वाइजैग में 600 रन चेज कर देंगे। बेन डकेट ने कहा कि टार्गेट जितना बड़ा होगा, उतना ही बेहतर रहेगा लेकिन इसके बाद टीम 434 रन से हार गई। डकेट ने ये भी कहा कि यशस्वी की बल्लेबाजी का श्रेय उनकी टीम को मिलना चाहिए। ऐसा लगता है कि जैसे क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने अटैकिंग शॉट नहीं खेला था। इंग्लैंड बात करती है कि वो ड्रॉ के लिए नहीं खेलते हैं। ये मेरे लिए काफी अपमानजनक चीज है, क्योंकि ड्रॉ गेम का एक अहम हिस्सा है। कई बार ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी निर्णायक साबित होती है।