विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि विराट कोहली अपने शतक के लिए खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोहली ने टीम के बारे में ना सोचकर शतक बनाने के बारे में सोचा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मोहम्मद हफीज को करारा जवाब दिया है।
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 121 गेंद पर 10 चौके की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। ये विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक था और अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मोहम्मद हफीज के मुताबिक आखिर के ओवरों में कोहली ने तेज बल्लेबाजी नहीं की और सिंगल लेकर केवल शतक पूरा करने के बारे में सोचा। उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने देखा कि विराट कोहली केवल अपने लिए खेल रहे थे और इस वर्ल्ड कप में ऐसा तीसरी बार हुआ है। 49वें ओवर में वो सिंगल ले रहे थे ताकि शतक पूरा कर सकें। उन्होंने टीम को पहले नहीं रखा, जो मेरे हिसाब से सही नहीं है।
माइकल वॉन ने दिया मोहम्मद हफीज को करारा जवाब
मोहम्मद हफीज के इस बयान पर माइकल वॉन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
कम ऑन मोहम्मद हफीज, भारत ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए आठ टीमों को हराया है। विराट कोहली के अब 49 शतक हो गए हैं। आखिरी मैच के दौरान वो स्लो पिच पर एंकर का रोल निभा रहे थे। उनकी टीम ने 200 से ज्यादा रनों से जीत हासिल की। ये काफी बकवास बात है।