रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (RCB) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम इस बार भी टाइटल नहीं जीत पाएगी। माइकल वॉन ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी काफी साधारण है और इस तरह की बॉलिंग लाइन अप के साथ वो टाइटल नहीं जीत सकते हैं।
आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
सुनील नारेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही 85 रन बना दिए और यहीं से उनकी जीत सुनिश्चित हो गई। सुनील नारेन ने 22 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 और फिल साल्ट ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। आरसीबी की गेंदबाजी इस मैच में काफी खराब रही। अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज और यश दयाल जैसे गेंदबाज बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
माइकल वॉन ने आरसीबी की गेंदबाजी पर उठाए सवाल
आरसीबी की हार के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट किया और टीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
इस गेंदबाजी अटैक के साथ आरसीबी का आईपीएल टाइटल जीतना असंभव है।
आपको बता दें कि आरसीबी को अपने ही होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और केकेआर ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस हार के बाद आरसीबी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उनके सामने कमबैक की चुनौती है।