Michael Vaughan's Statement on Suryakumar Yadav: मौजूद समय में इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है। टी20 फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाज होने के बावजूद सूर्यकुमार रन बनाने में विफल हो रहे हैं। इसी वजह से अब दाएं हाथ का ये बल्लेबाज आलोचना का शिकार हो रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यकुमार यादव की खेलने की तकनीक पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि सूर्यकुमार जरूरत के हिसाब से नहीं खेल रहे और ज्यादा अग्रेसिव खेलने के चक्कर में आउट हो रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव की तकनीक से नाराज हुए माइकल वॉन
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में खेले तीन मैचों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं, जिसमें एक डक भी शामिल है। सूर्यकुमार यादव के संदर्भ में बोलते हुए वॉन ने क्रिकबज पर कहा,
"जब आप कहते हैं की हर समय अग्रेसिव रहो, तो इसका मतलब ये नहीं है कि हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलो। आपको कमजोर गेंदों का इंतजार करके उन पर प्रहार करना होता है। हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचना संभव नहीं। कोई भी खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर फॉर्म में वापसी कर सकता है। सूर्यकुमार यादव मैदान पर जाकर अच्छे शॉट्स लगा रहे हैं और पलक झपकते ही बिना किसी योगदान के ड्रेसिंग रूम में वापस लौट जाते हैं।"
वॉन ने आगे कहा कि राजकोट में हुए मैच में उन्हें पांचवें गियर से तीसरे गियर में जाना चाहिए था। इससे वो अपना प्रदर्शन भी सुधार सकते थे। टीम 210-220 के टारगेट का पीछा नहीं कर रही थी, उन्हें बस क्रीज पर संभलकर खेलने की जरूरत थी और लक्ष्य को हासिल करना था।
गौरतलब हो कि तीसरे टी20 में इंग्लैंड के भारत के लिए जीत के लिए 172 रन का टारगेट रखा था। लेकिन टीम इंडिया पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई थी और इंग्लैंड ने 26 रन से मैच अपने नाम किया। इस जीत की मदद से इंग्लैंड ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। इस सीरीज का अगला मैच 31 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।